जशपुरनगर: जशपुर विधायक विनय भगत बगीचा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरई के आश्रित ग्राम गहनाकछार पहुंचे जहां उन्होंने चार किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर्वत पैदल चलकर पहाड़ के उच्च चोटी पहुंचे जहां उन्होंने यहां के प्रसिद्ध आस्था केंद्र माता सेंधो रानी धाम पहुंचकर मंदिर निर्माण की भूमिपूजन किये। ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उनके पिरई सेंधोरानी में भब्य मन्दिर निर्माण किया जाय लेकिन अबतक किसी जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं किया। लेकिन जैसे ग्रामीणों ने जशपुर के धर्मप्रेमी विधायक विनय भगत को इस मांग से अवगत हुए विधायक श्री भगत ने तत्काल उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मांग को पूरा किया है और आज जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने मन्दिर निर्माण हेतु भूमिपूजन कर पहाड़ ऊपर विराजमान महादेव भगवान का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना किये।
गर्मी से लतपत विधायक चढ़ गए चार किलोमीटर की पहाड़ जहां उन्होंने भब्य मन्दिर निर्माण हेतु भूमिपूजन किये। वहीं विधायक विनय भगत ने कहा ये तो भोलेबाबा का आशीर्वाद है जिनके चलते आज खम्भा समान पहाड़ में चढ़ कर हम ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन किये जो जल्द ही यहां भब्य मन्दिर निर्माण पूरी होगी। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा पहले के विधायक न तो हमारी मांग सुने न ही हमारे बीच आये लेकिन हमें गर्व है ऐसे विधायक विनय भगत के उपर जिन्होंने हमारी मांग भी सुनी औऱ हमारे साथ 4 किलोमीटर ऊपर पहाड़ चढ़े जो बहुत बड़ी बात है।