सरकार ने सभी राशनकार्डधारकों को सदस्यों का आधार केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। 31 जुलाई इसकी अंतिम तारीख है लेकिन अभी तक रायगढ़ जिले में आधे सदस्यों का ही केवाईसी हो सका है। कई आधार कार्ड दस साल होने के कारण अपडेट करना पड़ रहा है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को एक बार फिर फिल्टर करने का प्रयास, चल रहा है। देखा जा रहा है कि जितने सदस्यों की एंट्री है, सभी वास्तव में हैं या नहीं। दुकानों मे जाकर कार्डधारकों को अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार केवाईसी कराना है। इसके लिए सदस्यों को भी पीडीएस दुकान पहुंचना होगा। ई-पॉस मशीन से ही उनका केवाईसी किया जाना है। पहले 30 जून तक इसकी मोहलत थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।
रायगढ़ जिले में कुल 3,26,178 राशनकार्ड हैं जिनमें 10,94,609 सदस्य हैं। इनमें से अब तक 5,55,856 का केवाईसी हो सका है। 50 प्रश- सदस्यों का केवाईसी बाकी है। कार्डधारक अभी भी इस प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कई आधार कार्ड अपडेट कराने पड़ रहे हैं। इसके बाद ही केवाईसी हो रहा है। हर सदस्य का आधार लिंक और बायोमीटिक से पहचान प्रमाणित करना अनिवार्य है।
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को राशनकार्ड से
लिंक किया गया है। अब आधार से सदस्यों का
वेरीफिकेशन हो रहा है । केवाईसी नहीं होने की स्थिति में
आयुष्मान योजना का लाभ मिलने में परेशानी आ
सकती है। सरकार ने हितग्राहियों को बार-बार इसके
लिए निर्देश जारी किए हैं।