जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली तिहार सोमवार को धूमधाम से पूरे प्रदेश में मनाया गया। इसी क्रम में जशपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जशपुर विधायक विनय भगत को मुख्य अतिथि बनाया गया था जिसमे विधायक विनय भगत ने जशपुर बालाछापर इचकेला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान गांव तक में छत्तीसगढ़िया संस्कृति में रंगे रहे। विधायक विनय भगत ने कृषि यंत्रों की पूजा की और गोवंश को चारा खिलाया। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेली की बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक विनय भगत ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल भी खेले। वह गेड़ी चढ़े, रस्साकशी में भाग लिए एवं विधायक श्री भगत ने अपने हाथों पर लट्टू नचाया। वहीं आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी हरेली की धूम है।