05 प्रकरणों में 08 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107, 116(3) के तहत् कार्यवाही की गई।
——–000——— ➡️दिनांक 10.11.2022 को जिले के थाना नारायणपुर द्वारा कार्यवाही कर 01 प्रकरण में आरोपी दिनेश एक्का उम्र 35 साल निवासी गोरिया से विक्रय हेतु 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 360 /-, थाना दुलदुला 01 प्रकरण आरोपी कुमार मानिक उम्र 33 साल निवासी नोनियातला से विक्रय हेतु 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 200 /-, चौकी मनोरा 01 प्रकरण आरोपी बलसाय प्रजापति उम्र 50 साल निवासी गरियाटोंगरी से विक्रय हेतु 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 200 /- चौकी दोकड़ा 01 प्रकरण आरोपी रामजीवन प्रसाद उम्र 45 साल निवासी चोंगरीबहार से विक्रय हेतु 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 200 /-, चौकी पण्डरापाठ 01 प्रकरण आरोपी संतोष कुमार जायसवाल उम्र 43 साल निवासी हाईस्कूल पारा पण्डरापाठ के कब्जे से विक्रय हेतु 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 200 /-, थाना आस्ता 02 प्रकरण में आरोपी श्रीनाथ राम उम्र 46 साल निवासी खम्हली एवं कृष्ण राम उम्र 35 साल से विक्रय हेतु 02-02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 300 /-, थाना सन्ना 01 प्रकरण आरोपी देवसाय प्रसाद उम्र 50 साल निवासी अलोरी से विक्रय हेतु 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 400 /-, थाना पत्थलगांव 01 प्रकरण आरोपी प्रकाश एक्का उम्र 32 साल निवासी बालाझर से विक्रय हेतु 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 400 /-, चौकी कोतबा 01 प्रकरण आरोपिया गुलापी बाई उम्र 45 साल निवासी सुरंगपानी से विक्रय हेतु 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 400 /-, थाना कुनकुरी 01 प्रकरण आरोपी रंजित कुजूर उम्र 59 साल निवासी गिनाबहार से 60 एम.एल. देषी शराब, थाना तुमला 02 प्रकरण में आरोपिया फुलमति बाई निवासी मकरीबंधा तुमला से विक्रय हेतु 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 400 /-, एवं ललिता बाई उम्र 52 साल निवासी भेजरीडांड़ से 03 लीटर महुआ शराब कीमती रू. 300 /-, थाना बगीचा 01 प्रकरण आरोपी निरंजन राम उम्र 40 साल निवासी हेठ गम्हरिया से विक्रय हेतु ढाई लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती रू. 200 /- जप्त की गई है। सभी प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। ➡️ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत् थाना कांसाबेल द्वारा धारा 107, 116(3) जा.फौ. के 04 प्रकरण में 07 व्यक्ति एवं चौकी करडेगा द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
——–000——-