️ आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा 20 किलो 470 ग्राम कीमती रू. 2,00,000 /-(दो लाख रू.), सोल्ड मोटर सायकल कीमती रू. 80,000 /- एवं 01 मोबाईल जप्त,
⏺️ थाना बागबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 28/2022 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ माह जनवरी 2022 से अब तक जिले में गांजा तस्करी के 16 प्रकरणों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://youtube.com/shorts/e1FMi8et1v8?feature=share
——-000——–
➡️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.02.2022 को थाना प्रभारी बागबहार को मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति सोल्ड बजाज पल्सर मोटर सायकल में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर कुकुरभुका ग्राम की ओर जाने वाले है, तत्काल जाने पर पर मिल सकते हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी बागबहार स्टॉफ के साथ ग्राम चिकनीपानी कर्राडांड़ तिराहा में नाकाबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, उसी दौरान सामने से सामने से आ रही मोटर सायकल को रोककर वाहन में सवार व्यक्तियों से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन में रखे सामान की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से बोरा में छिपाकर रखे 20 किलो 470 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। गांजा के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर ओड़िशा की तरफ से उक्त गांजा को लाना बताये। प्रकरण के आरोपी 1-राहुल भाट उर्फ सदानंद उम्र 30 साल एवं 2-चैतन प्रसाद यादव उम्र 32 साल दोनों निवासी ग्राम महेषपुर बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 11.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, प्र.आर. 47 भुनेष्वर भगत, आर. 344 विरेन्द्र यादव, आर. 325 अनसेलम, आर. 419 अनुज कुजूर, म.आर. 724 बिरजिनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।