जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ में समस्त पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक संघों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है वहीं आज हड़ताल का छठवें दिन भी जारी रहा।
बगीचा विकास खंड के समस्त रोजगार सहायक संघ भी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद मुख्यालय में आंदोलनरत हैं ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कुछ दिन पूर्व समस्त रोजगार सहायक जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को ज्ञापन सौंपे हैं ।
इस संबंध में बगीचा ब्लॉक के रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व संघ के जिला सचिव बसंत पाठक ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से हमे आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिल रहा है । उन्होंने आगे बताया की हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल दो सूत्रीय मांग ग्रेड पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण किया जाए साथ ही नियमितीकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायक का सिविल सेवा आचरण पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की मांग पर हम पूरे प्रदेश में एक साथ पिछले 13 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
उन्होंने आगे कहा की अगर सरकार के द्वारा हमारी मांगों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो जल्द हो राजधानी रायपुर में महाआंदोलन किया जायेगा ।