जशपुर नगर:-छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आज बीती देर रात करीब 10:00 से 11:00 के बीच कुछ आसमान में अजीब सा नजारा देखने को मिला लेकिन यह था तो क्या चीज था सभी लोग इसे देख कर हैरान हो गए और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर आसमान से यह रेलगाड़ी के डिब्बों की तरह कौन सा चीज गुजरा ।
दरअसल 24 जुलाई की देर रात करीब 10:00 से 11:00 के बीच में आसमान में अचानक से 25 तारों का लाइन दिखने लगा और लोग हैरान हो गए फिर आखिर यह क्या हो रहा है और यह किस प्रकार का ग्रह या उपग्रह है । यह नजारा छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में देखने को मिला जिसमें जसपुर समेत अन्य क्षेत्रों में इसका नजारा दिखाई दिया
ये सेटेलाइट है जो पूरे विश्व में high speed power internet provide करता है। जो आजकल आसमान में दिखाई देता करता है ।
दरअसल Elon Musk की स्पेश x कंपनी स्टारलिंक ( starlink )
के द्वारा भेजा गया satellite है।
जो पृथ्वी के सबसे low Orbit मे
रखा गया है। जो पृथ्वी का चक्कर लगाता है।
Elon Musk कहते है कि
इस प्रोजेक्ट से satellite द्वारा इंटरनेट दिया जाएगा ।
यह नजारे को देखकर के लोग इसकी तस्वीर लेना शुरू कर दिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए लोगों के द्वारा तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं इसमें कोई कह रहा है या कोई ग्रह होगा उपग्रह होगा तो कोई कह रहा है रेलगाड़ी के डिब्बों की तरह यह कोई आसमानी जंतु होगी ।
फिलहाल इसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं लग पाई है कि आखिर किस प्रकार का तंत्र था ।