रायगढ़:-आज दिनांक 13/02/2022 शासन के कोविड-19 नियमों एवं सोसल डिस्टेडिंग का पालन करते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ जिला के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे जी के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल के नेतृत्व में आज लैलूंगा ब्लाक के ग्राम पंचायत मांझीआमा( कुपाकानी) में युवा स्वस्थ्य पॉजिटिव लाइफ स्टाइल और फिट इंडिया युवाओं का प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, ग्राम मांझीआमा पंचायत (कुपाकानी) के सरपंच महोदय देव कुमार सिदार जी योगा गुरु (ट्रेनर) एवं (Motivational) मार्गदर्शक श्रीमती बबिता ध्रुव मैम एवं चन्द्र प्रकाश महन्त सर, भुनेश्वरी मैम, ग्राम प्रमुख रुपसिंग सिदार, विमन मांझी , पूर्व एन,आई,वी, दौलतराम सिदार, मुख्य अतिथियों को पुष्प माला (गुलदस्ता) देकर कार्यक्रम को शुरू किया गया।
जिसमें विजयी युवा मण्डल अध्यक्ष रीना चौहान, उपाध्यक्ष, सचिव, खिलेश्वरी यादव,धनेश्वरी सिदार,नवदीप युवा मण्डल नेहरू सिदार, तेजकुमार यादव, एवं मांझीआमा के युवा साथियों के द्वारा कोविड-19 नियम को पालन करते हुए युवा स्वस्थ्य पॉजिटिव लाइफ स्टाइल और फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम को बबिता ध्रुव मैम , चन्द्रशेखखर सर, भुनेश्वरी मैम, बबिता मैम द्वारा बहुत अच्छा डांस के माध्यम से योगा किया गया। जिसमें योगा प्रणायाम, योगा,कपाल,भारती, बहुत सारे योगासन, व्याम करा के युवाओं को मोटिवेशन किया गया। युवा साथियों एवं अतिथियों को खाना खिलाकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया।