जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें आनन-फानन में बगीचा अस्पताल भेजा गया है ।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम पंचायत भड़िया की है जहां दो अलग अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से उपासो पति बिरझू उम्र 40 वर्ष एवं उसकी बच्ची उम्र 12 वर्ष निवासी भड़िया वहीं दूसरे जगह अनिमा यादव पिता जीवन लाल यादव उम्र 12 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें तत्काल निजी वाहन व्यवस्था कर बगीचा हॉस्पिटल भेजा गया।।
आकाशीय बिजली से झुलसने वाले तीन लोग अपने अपने खेतों में रोपा लगाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान बिजली गिरी हालांकि बिजली कुछ दूरी पर गिरी जिससे वह झुलस गए हैं और बेहोश हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहन व्यवस्था कर बगीचा अस्पताल भेजा है ।
इस संबंध में बगीचा BMO ने बताया कि अभी तक घायल अस्पताल नहीं पहुंचे जैसे ही पहुंचेंगे इलाज शुरू कर दिया जायेगा।
क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना लगातार बनी रहती है और प्रतिवर्ष अधिकतम घटना अकाशी बिजली से होती है लेकिन बगीचा पाठ क्षेत्र में तड़ित चालक रहने से इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है लेकिन फिलहाल क्षेत्र में एक भी तड़ित चालक नहीं लगाई गई है