जशपुर:- तहसील दुलदुला में आज श्री ओंकार बघेल ने तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, दुलदुला जिला-जशपुर ( छ.ग.) के रूप में आज अपरान्ह अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान श्री नेहरू सोनी (रीडर-2) एवं श्री उमाशंकर पटेल (रीडर-1) सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे ।
नव पदस्थ तहसीलदार श्री बघेल से श्री सोनी ने सभी स्टाफ का परिचय कराया तथा श्री बघेल ने न्यायालय के कामकाज की जानकारी प्राप्त की।श्री सोनी ने तहसीलदार श्री ओंकार बघेल को तहसील न्यायालय के कानूनगो शाखा, नाजिर शाखा, दाण्डिक शाखा, जन्म-मृत्यु शाखा, रिकार्ड रूम, लोकसेवा केन्द्र सहित सभी शाखाओं के कक्षों का अवलोकन कराया और विस्तार से उन्हें जानकारी दी। विदित हो कि श्री ओंकार बघेल फरसाबहार से स्थानांतरित होकर दुलदुला आये है, वहीं श्री सुनील अग्रवाल, तहसीलदार, दुलदुला आज पत्थलगांव के लिए भारमुक्त हो गये।