मुकेश कुमार ibn24न्यूज
लखनपुर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद की लखनपुर इकाई की नवीन कार्यकारिणी घोषणा सामुदायिक भवन लखनपुर में कि गई इसमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लखनपुर खंड के संघ चालक श्री सत्यनारायण तिवारी जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। परिषद से मुख्य रुप से सरगुजा विभाग के विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दीपक गुप्ता जी जिला संयोजक उज्जवल तिवारी जी छत्तीसगण प्रांत के प्रदेश सहमंत्री निखिल मारावी जी मौजूद थे,।
नगर के कांता पटेल सर परिषद के नगर अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर नगर उपाध्यक्ष , अमन साहू नगरमंत्री , पलाश पांडे नगर सहमंत्री, क्षितिज अग्रवाल नगर सहमंत्री, पल्लवी कुर्रे नगर सहमंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता अलग अलग दायित्वों पर निर्वाचित हुए।