संवाददाता मुकेश कुमार लखनपुर 8अगस्त दिन मंगलवार को स्थानीय पशु चिकित्सालय परिसर में किचड़ और गंदगी पसरे होने से अपने बीमार गाय बैल पालतू जानवरो का ईलाज कराने चिकित्सालय तक आने वाले क्षेत्र के पशु पालकों को ही नहीं अलबत्ता चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियों को भी परिसर के किचड और गंदगी से आये दिन जुझना पड़ रहा है। दरअसल पशु चिकित्सालय परिसर का पक्कीकरण, तथा सामने बाउंड्री वॉल मुख्य गेट बने होने चाहिए जो नहीं हुआ है। बारिश के पानी जमाव होने के वजह से जहां परिसर में किचड़ हो रहा है वहीं आवारा घुमंतू जानवर गंदगी कर जाते हैं। तथा आसपास के वाशिंदे घर से निकलने वाले कचड़ा चिकित्सालय परिसर में फेंक जाते हैं। यदि परिसर में अहाता निर्माण के साथ मुख्य गेट लग जाता तो पशु चिकित्सालय काफी हद तक महफूज़ हो जाता।बीच में बाउंड्री वॉल निर्माण होने की चर्चा भी हुई थी परन्तु ठंडे बस्ते में चला गया। पशु चिकित्सालय परिसर की हालत बद से बदतर बनी हुई है। क्षेत्र के पशु पालकों ने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए आहाता सह गेट निर्माण कराये जाने की मांग किया है। ताकि चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता बनी रहे।