बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें तमिलनाडु जेल नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें पटना के ही बेऊर जेल में रखा जाएगा क्योंकि कई मामलों में सुनवाई के दौरान उसकी पेशी होनी है. वहीं तमिलनाडु में दर्ज सभी मामलों में अब उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना सिविल कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. मनीष कश्यप को अब तमिलनाडु जेल नहीं जाना होगा. मनीष कश्यप अब बिहार के ही जेल में रहेंगे. पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद मनीष कश्यप के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई.
हालांकि जब मनीष कश्यप कोर्ट परिसर से बाहर आए तो वो रोते हुए नजर आ रहे थे जबकि समर्थक उस पर फूल बरसा रहे थे. हालांकि इस दौरान मनीष कश्यप के समर्थक ‘रोना नहीं रोना नहीं’ की उनसे गुहार भी लगाते रहे.
इस फैसले के बाद मनीष कश्यप के समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे. दरअसल मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट में एक मामले में मनीष कश्यप की पेशी हुई. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मनीष कश्यप के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें से 2 मामलों में पटना सिविल कोर्ट मे मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी हुई थी.
पहला मामला तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने का है, तो दूसरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलते हुए वायरल वीडियो का था. दोपहर 2:00 बजे पटना सिविल कोर्ट में बहस के बाद, यह फैसला लिया गया कि मनीष कश्यप बिहार के ही जेल में रहेगा.