यूपी में दो दिन से झमाझम बारिेश हो रही है। किसानों को बारिश से राहत मिलेगी। धान की फसल को फायदा होगा। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत और आसपास क्षेत्रों में झूमकर बादल बरसेंगे। बादल गरजने के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी यूूपी में भारी से अति भारी बारिश होगी। धान और बाजरे के साथ सब्जियों की खेती पर असर पड़ेगा।
इन जिलों में होगी बारिश
लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, शाहजहांपुर, बदायूं और बागपत में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। बिजली गिरने की आपार संभावना है। 22 अगस्त को पूरे यूपी में जोरदार बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक का दावा है कि इस बार कम बारिश की वजह से धान की फसल पर असर पड़ेगा। खासकर सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को अधिक असर डालेगा।