सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष संकल्प भगत ने सामरी विधानसभा के लिए पेश की अपनी दावेदारी
रामजीवन यादव
बलरामपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष संकल्प कुमार भगत ने सामरी विधानसभा क्रमांक 08 पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा राजीव गांधी ने देश में डिजिटलीकरण की नींव रखी सूचना क्रांति के लिए उनका योगदान देश कभी भुला नहीं सकता श्री राजीव गांधी युवाओं का देश चाहते थे उनका मानना था कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में युवाओं की भागीदारी हो।
आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 अगस्त तक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं इसी तारतम्य में संकल्प ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। संकल्प सामरी विधानसभा में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं वह लोकतंत्र की प्रक्रिया में युवाओं को जोड़ने का प्रयास करते रहे हैं साथ ही वे राज्य की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में युवाओं को निशुल्क तैयारी भी करवाते हैं।
अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी बहादुर राम ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, संतोष इंजीनियर, रघुवंश यादव , आरिफ खान ,सूरज देव , नवनीत टोप्पो, सद्दाम खान, दीपक तिवारी ,वेदांत भारती ,सोहेल आलम ,ओसामा, रामेश्वर कुजुर, सचिन कुजुर आदि उपस्थित थे