रायगढ़। 12वीं के छात्र ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला मुख्यालय के मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। छात्र ने किन कारणों से खुदकुशी की है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम फलियामुंडा निवासी सोनू सिदार पिता ननकी बाबू सिदार (19 वर्ष) कक्षा 12 वीं का छात्र है। विगत 31 अगस्त को घर के लोग खेत तरफ गए थे तो उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद जब परिजन वापस लौटे तो उसकी तबीयत गंभीर हो रही थी। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि कीटनाशक का सेवन किया है। जिससे उसे उपचार के लिए डभरा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन लगातार उसकी तबीयत बिगड़ते जा रही थी, जिससे बेहतार उपचार के लिए उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया, ऐसे में देर शाम उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल ही रहा था कि एक सितंबर को सुबह करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में रविवार को परिजनों के आने के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।