छत्तीसगढ़। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने टीचर पोस्टिंग संशोधन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. 2 हजार से ज्यादा शिक्षकों की पोस्टिंग रद्द कर दी गई है.
किस संभाग पर कितने आदेश निरस्त
▪️रायपुर संभाग से 543 इस संशोधन आदेश निरस्त
▪️बिलासपुर संभाग से 799 संशोधन आदेश निरस्त
▪️दुर्ग संभाग से 437 संशोधन आदेश निरस्त
▪️सरगुजा से 385 संशोधन आदेश निरस्त
▪️बस्तर से 558 आदेश को किया गया निरस्त
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी हुआ आदेश
बता दें कि तय सिस्टम को दरकिनार कर अधिकारियों ने अपना नया सिस्टम बना लिया था, जिसके बाद अब सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 2 हजार से ज्यादा ट्रांसफर-पोस्टिंग रद्द कर दी है. इससे पहले इस मामले में राज्य के 11 अधिकारियों को भी निलंबित किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने पोस्टिंग रद्द करने के लिए 7 पन्नों का ऐसा आदेश तैयार किया है, जिससे शिक्षकों के लिए कानूनी राहत की गुंजाइश कम रह जाएगी. आदेश में पूरा विवरण लिखा गया है कि अधिकार न होने और तबादलों पर रोक के बावजूद संयुक्त निदेशकों ने कैसे तबादले कर दिए. कई अफसरों को निलंबित किया जा चुका है।
गजाधर पैकरा की रिपोर्ट