Journalist BHUNESWAR NIRALA ✍️
आज यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। भारत में हर साल आज का दिन शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया। देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष शिक्षक के रूप में देश को दिए। उन्हें एक आदर्श शिक्षक माना जाता है। उन्होंने एक बार कहा था कि उनका जन्मदिन मनाने से बेहतर है कि शिक्षक दिवस मनाया जाए। वह शिक्षकों के सम्मान पर बल देते थे। इसी कड़ी में उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।
हर साल इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है और छात्र शिक्षक को उनके योगदान के लिए आभार देते हैं। इस शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपने शिक्षकों को आभार देना चाहते हैं तो कुछ सुंदर पंक्तियों को शुभकामना संदेश के तौर पर भेज सकते हैं।
यहां से टीचर्स डे के आकर्षक शुभकामना संदेश को डाउनलोड करके व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सबको भेजें।
1जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2,अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3,आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं, आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
4गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
-गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
5,गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
6,जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
7. माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
8, दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
8,. एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9,. शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
10,. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
11,. कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
12,. आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं।
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
13,. क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
14,. गुरु बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15,. मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
16,. समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं