जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के क्षेत्रीय अस्पताल सन्ना में 102 एंबुलेंस की सेवाएं ठप होने लगी हैं। आलम यह है कि अस्पताल में 102 एंबुलेंस करीब एक महीने से खराब पड़ी है। इस कारण गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पठारी इलाका के साथ सबसे अधिक पहाड़ी कोरवा समुदाय व गरीब तपके के लोगों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।
लंबे अरसे से खराब पड़ी एंबुलेंस को ठीक करवाने की जहमत कंपनी नहीं करवा रही है। इसका खामियाजा महिला मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
सन्ना अस्पताल में मात्र एक 102 एंबुलेंस हैं जो महीनों से खराब पड़ी हैं। हालांकि, कंपनी एंबुलेंस को रिपेयर पर भेजने तथा तत्काल बदलने का हवाला दे रही है। अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने पर महिलाओं को घर पहुंचाने के लिए तीमारदारों को निजी वाहन किराए पर लेने पड़ रहे हैं। इससे उनकी आर्थिकी पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अस्पताल में रोजाना भारी संख्या में सैकड़ों की तादात में मरीज पहुंचते हैं लेकिन कई बार एंबुलेंस की सुविधा न मिलने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मामले में 102 एंबुलेंस के जिला अधिकारी ने बताया कि आज ही वहां सही कंडीशन की एंबुलेंस भेजी जाएगी ।
वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी रंजीत टोप्पो ने बताया की ये गाडियां कंपनी की होती है इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।