और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विश्व मंच पर सम्मान बढ़ा है। जी समिट 20 का नेतृत्व कर रहा है।
इस मौके पर भगवान सहाय बैरवा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में महिलाओं व दलितों पर काफी अत्याचार हुए हैं। रेप के मामलो में देश का नम्बर वन का राज्य बन गया है। ई आर सीपी पर राजनीति कर तेरह जिलों को मीठे पानी से वंचित रखा जा रहा है। युवा रोजगार को लेकर त्रस्त है। कुल मिलाकर प्रदेश की जनता इस कुशासन से तंग आकर बदलाव का मन बना चुकी है। और भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है। और कठूमर में भी यात्रा का अनेकों जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।
बैरवा ने इस मौके पर बताया कि राजकीय सेवा में होने के कारण धर्मपत्नी के नाम 2018 में टिकट मांग लेकिन नहीं मिला। लेकिन अब मैं राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो चुका हूं और कठूमर विधानसभा में क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। वर्तमान में मेरी पुत्रवधू सरपंच है। इस कारण में उनका कार्य संभालता हूं और क्षेत्र में समय-समय पर भी लोगों के पास जाकर संपर्क करता हूं। भाजपा से टिकट की दावेदारी की है तथा आगे की रणनीति में परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर तैयारी चल रही हैं लोगों को जानकारी देकर उनको अधिक से अधिक संकल्प यात्रा शामिल होने के लिए सघन जनसंपर्क किया जा रहा है।