कठूमर। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर कस्बे के विभिन्न मंदिरों में सजी भगवान की अनेक स्वरूपो में झांकियां सजाई गई। जिन्हें देखने लोग उमड़ पड़े। इस मौके पर अनेक श्रद्धालुओं ने उपवास भी किये।
कस्बे के झोंपड़ी मंदिर, गणेश मंदिर, शनिदेव मंदिर गंगा मंदिर राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पर सवेरे से ही क्षेत्र के सभी मंदिरों और घरों में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी होने लगी सांयकाल से मंदिरो में भगवान की विशेष आकर्षक झांकी सजाई गई।
कस्बे में आकर्षक झांकियां सजाई गई। वही कई जगह जीवन्त झांकियां भी शामिल थी। धूंधकुटी बगीची पर श्याम बाबा की भव्य झांकी लगाई तथा जागरण भी करवाया गया आसपास के क्षेत्र से भक्तगण मंदिरों में भगवान की झांकियां के दर्शन के लिए पहुंचे और रात्रि 12:00 बजे भगवान की आरती के पश्चात प्रसाद का भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं द्वारा उपवास खोले गए।
इस मौके पर सोमेश्वर चौधरी, नवयुग मंडल गुल्लू ड्यूरेजा ,सरपंच पति श्याम सुंदर ,अनिल कूलवाल ,कला पांचाल, बबली सेन, ट्विंकल, रोहित जांगिड़ ,आदि मौजूद रहे