सरगुजा/जशपुर:- जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां ग्राम रोजगार सहायक एवं सरपंच के द्वारा फर्जी मास्टर रोल भरकर शासन की राशि का दुरुपयोग करने का बड़ा मामला सामने आया है इस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपे हैं ।
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिनकरा में सरगुजा कलेक्टर जन चौपाल में उपसरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम पंचायत बिनकरा निवासी सखाराम आत्मज महंत राम के नाम से डबरी निर्माण स्वीकृत हुआ था। जिसकी बिना डबरी निर्माण के फर्जी मास्टर रोल बनाकर पैसा का निकासी कर लिया गया है जबकि उसे जगह में अभी तक कोई डबरी निर्माण नहीं किया गया है जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी के द्वारा कलेक्टर के पास जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है ग्रामीण जीत नारायण राजवाड़े द्वारा बताया गया कि जिस जगह में सखाराम का डबरी निर्माण दिखाया जा रहा है वहां पर वर्तमान में अभी खेती किया गया है किसी प्रकार की भी कोई डबरी निर्माण नहीं किया गया है फर्जी मास्टर रोल भरकर श्री लाल राजवाड़े रोजगार सहायक के द्वारा के अपने चाहतों के नाम से पैसे की निकासी करके राशि का अनियमित किया गया है जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर अपराध दर्ज करने की मांग कलेक्टर से की ।जन चौपाल में शिकायतकर्ता उपसरपंच फूलकुवर पंच इतवार राम ग्रामीण इतवार साय, सोमवार राम अर्जुन राजवाड़े ,आत्माराम, लखन राम, सुभाष राजवाड़े मनु राम
रोजगार सहायक श्री लाल राजवाड़े –
इस संबंध में बताया सन 2021 में सखाराम के नाम से 2.99 लाख के डबरी निर्माण स्वीकृत हुआ था जिसकी प्रथम भुगतान 25 हजार किया गया है भुगतान के हिसाब से निर्माण कार्य कराया गया है।
जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे-
सरगुजा कलेक्टर के जन चौपाल माध्यम से डबरी निर्माण की शिकायत मिली है निर्माण की वस्तु की स्थिति क्या है जांच के लिए टीम बनाई गई हैl
मुकेश कुमार (आईबीएन 24न्यूज)