रोहित यादव / सूरजपुर :- प्रदेश आदिवासी महामंत्री एवम जिला पंचायत अध्यक्ष शिव भजन मरावी ने आज विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनता की समस्याओं से अवगत हुए एवं उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आश्वासन भी दिया
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव भजन मरावी ने विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
इसी दौरान ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर सोनड़ी रेवती नारोला ग्राम पंचायत में दौरा कर कई प्रकार की समस्याओं जैसे विधवा पेंशन , सुखत सहारा पेंशन , राशन कार्ड , चावल वितरण आदि के संबंध में ग्रामीणों ने शिव भजन सिंह मरावी से शिकायत भी किया तथा पिलखा में दूध बेचने वाले का भी शिकायत आया ग्रामीण जनों ने बताया कि हम लोग का दूध पिलखा द्वारा खरीदी किया जाता है और आज तक हमें पैसा नहीं मिला है आप पैसा दिलवाने की कष्ट करें जिला पंचायत अध्यक्ष शिवभजन मरावी ने कलेक्टर संजय कुमार से संपर्क कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल भुगतान करने के लिए बोले ।
खास बात तो यह रही की सभी ग्राम पंचायतों में शिवभजन सिंह मरावी को जनता का अपार प्यार देखने को मिला छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचने वाले शिव भजन सिंह मरावी ने सभी ग्राम पंचायत में जनता की समस्याओं जैसे राशन कार्ड निराश्रित विधवा पेंशन आदि पर जोर देते हुए सीधे जनता तक पहुंचाने की बात कही
इस दौरान सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष हरि कुशवाहा उदय वर्मा राम सिंह रंजीत उमेश पटेल नेहरू पटेल रामलाल पटेल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे