रोहित यादव
बलरामपुर :- जिले के राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नरसिंहपुर,मरकाडाड,चौरा,दुप्पी,चिलमा , परसागुडी, सहित लगभग 15 से 20 पंचायत के ग्रामीण दुप्पी के उपसरपंच महेंद्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में हजारों ग्रामीण शामिल हुए आपको बता दें इन तमाम पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है पुलिया नहीं तो मतदान नहीं वास्तव में पुलिया न होने के वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लम्बी दूरी तय तो करना ही पड़ता है, इसके अलावा विभिन्न प्रकार की समस्याएं है, बरसात के मौसम में नदी में पानी अत्यधिक होने के कारण पुरी तरह आवागमन बाधित हो जाता है, अगर किसी का तवीयत खराब हो गया तो एम्बुलेंस या कोई भी वाहन से कोई भी कार्य हो ब्लाक मुख्यालय पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और अगर ब्लाक मुख्यालय पहुंचना है तो लगभग 35 किलोमीटर कि दुरी तय कर पहुंचा जा सकता है, अगर पुलिया का निर्माण होता है, तो मात्र 15 किलोमीटर का दुरी तय करना पड़ेगा आपको अवगत कराते चले आसपास के क्षेत्र में गन्ना का खेती भी बहुतायत मात्रा में होता है, और फैक्ट्री तक पहुंचने में नरसिंहपुर , चिलमा,परसागुडी सहित अन्य पंचायतों के किसानों को 60से 70 किलोमीटर कि लम्बी दुरी तय करना पड़ता है, पुलिया निर्माण हुआ तो ये दुरी मात्र लगभग 25से 30 किलोमीटर कि दुरी तय करना पड़ेगा महान नदी में पुलिया निर्माण से राजपुर और प्रतापपुर का मार्ग भी प्रशस्त हो जायेगा, आज तक जितने भी राजनीतिक दल का सरकार बना या विधायक किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों का कहना है कि पुर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने पुलिया का घोषणा ग्राम सुराज अभियान के दौरान 2007,8 में नरसिंहपुर आगमन पर किया था, परन्तु 15 वर्ष बीत गए आज तक निर्माण नहीं हुआ वहीं भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित क्षेत्रिय विधायक व संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज से भी मौखिक व लिखित में पुलिया निर्माण कि मांग क्षेत्रवासियों ने किया था लेकिन आज तक इसका हल नहीं निकाला जा सका है,
जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है, क्षेत्रवासियों ने निर्णय लिया है कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले पुलिया का स्वीकृति नहीं मिलता तो विधानसभा मतदान का बहिष्कार किया जायेगा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है , इस दौरान दुप्पी उपसरपंच महेंद्र कुमार जायसवाल, मरकाडाड, सरपंच विदेशी कौशिक, नरसिहपुर सरपंच मानकुंवर साडिलय उप सरपंच सतीश सिंह, नरसिहपुर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन राम, वरिष्ठ पंच बालकृष्ण मरावी, अनिरुद्ध जायसवाल, चिलमा सरपंच कलिनदर राम, परसागुडी सरपंच तेज कुमार, चौरा सरपंच, सहित अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।