मुकेश कुमार आईबीएन 24 न्युज
SECL की मनमानी रवैए को लेकर ग्राम पंचायत परसोड़ी कला के ग्रामीणों ने कल शाम को SECL के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा JCB लगाकर गांव के उपयोग में आने वाले निस्तारी तालाब को तोड़ने की नापाक हरकत की ,उस निस्तारी तालाब से गांव के किसानों की लगभग 40 एकड़ की फसल सिंचित होती है। इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण किसानों के खेत सुख गए थे पर निस्तारी तालाब किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। वर्ष 2020–21में मनरेगा से 5 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर तालाब का मरम्मत और गहरीकरण का कार्य कराया गया है। परंतु आज SECL के अधिकारियों ,कर्मचारियों के द्वारा मनमानी तरीके से निस्तारी तालाब के मेड को तोड़ा गया है जिसकी जानकारी मिलने पर आज परसोड़ी कला के ग्रामीण तत्काल कलेक्टर साहब से मिलकर अपनी समस्या से उन्हे अवगत कराए और सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार जी के द्वारा खनिज विभाग के अधिकारी को बुलाकर तुरंत ही मेड को ठीक कराने का निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए की ग्रामीणों को कोई भी बेवजह परेशान न करे। ग्रामीणों को आश्वासन मिलने पर सभी ग्रामीणजन सरगुजा कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किए। इस दौरान सरपंच श्री नन्दलाल सिंह, उप सरपंच श्री गोवर्धन राजवाड़े जी, पूर्व जनपद सदस्य श्री धर्मेन्द्र कुमार झारिया जी, श्री अडवंश राजवाड़े जी, श्री सुखराम राजवाड़े जी, श्री शिवपाल राजवाड़े जी, मनीष राजवाड़े , लक्ष्मण राजवाड़े, श्री फुलसाय, श्री मद्रासी, श्री मनीराम, श्री जयलाल राजवाड़े,राजन राम, श्रीमती रामबाई, श्रीमती मनकी पंडो,श्रीमती करमातो, श्रीमती शुखमनिया केंवट, श्रीमती तिहारो भाई आदि सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।