जशपुर सन्ना:-जशपुर कलेक्टर डा रवि मित्तल मित्तल ने सन्ना थाना क्षेत्र में लगातार हो आकाशीय बिजली से जनहानि क्षति मामले को लेकर एवं ग्रामीणों की मांग पर सन्ना में तत्काल विद्युत तड़ित चालक लगाने के निर्देश यांत्रिकी विभाग को दे दिए हैं ।
आपको बता दें विगत 12 सितंबर 2023 को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 वर्ष से बालक की मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों ने सुना में धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से तत्काल तड़ित चालक लगाने की मांग किए थे ।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने इस घटना के लिए गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी को क्षेत्र का भ्रमण कर सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों , हाट बाजार , हाई स्कूलों, स्थानों को चिन्हित कर तड़ित चालक लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को प्राकृतिक आपदा के तहत हर संभव मदद करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।