धरमजयगढ़। बुधवार शाम को एक युवक धांगरनाला में डूब गया था, जिससे बारिश तेज होने के कारण उसका शव बह कर खेत में चला गया। इस दौरान गुुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा तो अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दिया, जिसे पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पीपरमार गांव के पास स्थित धांगर नाला पुलिया के पास खेत में गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दिया, ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए उसके शिनाख्त करने में जुट गई, इस दौरान दोपहर के आसपास जानकारी हुई कि उक्त मृतक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के संगरा गांव का रहने वाला है, जिससे उसकी पहचान इंद्रपाल बैगा पिता समारु बैगा (40 वर्ष) के रूप में की गई। जिससे पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, जिससे परिजनों ने बताया कि इंद्रपाल बैगा मानसिक रूप से कमजोर था, जिससे वह आसपास के गांव में घूमते रहता था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुधवार को हुई तेज बारिश से धांगर नाला में पानी अधिक होगा जिससे वह डूब गया होगा। साथ ही रात में तेज बारिश के बाद वह उसका शव बहकर खेत में चला गया। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की विवेचना जारी है। ऐसे में जांच उपरांत ही उसके मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।