जशपुरनगर :- जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में नए बैच में प्रवेश के लिए दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जिले के 4 विभिन्न परीक्षा केंद्रों – शासकीय राम भजन राय एनईएस महाविद्यालय जशपुर, शासकीय महाविद्यालय बगीचा, शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव एवं सरस्वती शिशु मंदिर कुनकुरी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के कुल 614 अभ्यर्थी उपस्थित रहे । एन ई एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एवं नव संकल्प के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष एवं वरिष्ठ परीक्षा ऑब्जर्वर के रूप उपस्थित रहे।
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम इसी हफ्ते 22 सितंबर को जारी किए जाएंगे , प्रवेश हेतु काउंसलिंग 23 एवं 24 सितंबर को होगा और नए बैच का प्रारंभ 25 सितंबर से किया जाएगा, साथ ही यह जानकारी भी दी की नवीन बैच में पीएससी प्रारंभिक के साथ व्यापम की तैयारी कराई जाएगी एवं एक बैच एसएससी जीडी हेतु संचालित होगा। संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्रों को 4 महीने की निःशुल्क कोचिंग के साथ निःशुल्क आवासीय व्यवस्था भी दी जाएगी ।