सारंगढ़-बिलाईगढ़ देश मे सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए नए नए तरीके अपना रही हैं और भ्रष्टाचार न हो सके जिस कारण आज सब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन कर दिया पर इन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी ने कसम खा रखी है कि सरकार कुछ करें हम भी किसी से कम नही है।
मामला जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रींवापार का
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जनपद की ग्राम पंचायतो में खुलकर-खुलेआम भय मुक्त भ्रष्टाचार हो रहा है और न कोई देखने वाला है न ही कोई सुनने वाला है तो आज किस कदर भ्रष्टाचार किया जा रहा सब ऑनलाईन में देखा जा सकता है और ग्राम पंचायतों ने तो बेचारे सरिया,सीमेंट बेचने वाली वाली दुकान से बोर खनन, फोटोकॉपी के जी.एस.टी. बिल लगा दिए जाते हैं और और कई फोटोकॉपी दुकान के नाम नाली साफ-सफाई, गली साफ-सफाई के नाम पर जी.एस.टी. बिल लगा दिए जाते हैं और सरकारी कार्य एवं जनता की राशि की होली खेल रहे पर ये किसी को नजर नही आता ये कहे कि देख कर भी नही देखना चाहते है। वही जनपद पंचायत सारंगढ़ में ग्राम पंचायत के स्तर में भ्रष्टाचार की खबर आती ही रहती है।
मनरेगा टी.ए. दिलहरण एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा रूपयों की मांग
ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रींवापार का है जहां पर रोजगार सहायक निर्मला अनंत तथा मनरेगा टी.ए. दिलहरण के द्वारा व मनरेगा मजदूरों के हाजिरी में खिलवाड़ करना तथा दस-दस हजार रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम पंचायत रीवापार में मनरेगा के तहत स्टाफ डैम हुआ था. 19.74,000 /- (उन्नीस लाख चौहत्तर हजार रूपये) जिसमे 3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार रूपये) मनरेगा मजदूर का था लेलहर नाला स्टाफ डैम जिनका खुदाई तथा नींव एक मीटर लैंटर पीसीसी हो गया है, जिसमे मजदूरो ने सोलह दिवस 58 मजदूरों ने कार्य किया है, जिनका आज तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है । पंचायत के रोजगार सहायक निर्मला अनंत मास्टर रोल जमा नहीं करते हैं, और टी.ए.दिलहरण के द्वारा 10,000/- (दस हजार रूपये) कि मांग की जाती है।
रोजगार सहायक द्वारा किया जाता है मास्टर रोल में गड़बड़ी
ग्राम पंचायत रींवापार रोजगार सहायक निर्मला अनंत के द्वारा मजदूरों को 100 दिवस का रोजगार आपका पूर्ण हो गया है का कर कार्य क्षेत्र से भगा दिया जाता है, मामला यहां तक सामने आया है कि निर्मला अनंत के द्वारा मास्टर रोल में हाजिरी भारा तो हो जाता है परंतु मजदूरों के खाता में कार्य दिवस के अनुसार पैसे नहीं आते हैं।
ग्राम रोजगार सहायक एवं दिलहरण के द्वारा जमा नहीं किया गया मास्टर रोल
ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि 28/08/2023 से 02/09/2023 तक स्टाफ डैम लेलहर नाला में मास्टर रोल जारी किया गया है, लेकिन रोजगार सहायक व टी.ए. दिलहरण के द्वारा जमा नहीं किया गया है।
शादीशुदा भतीजी निर्मला अनंत के नाम पर नौकरी कर रहा गेंदराम अनंत
ग्राम पंचायत रींवापार के रोजगार सहायक निर्मल अनंत का लगभग पांच वर्ष पूर्व शादी हो चुका है जोकि बिलासपुर में अपने पति के साथ रहती है, पंचायत रह वासियों के द्वारा यहां तक कहा जाता है कि निर्मला अनंत को शादी के पश्चात कार्य स्थल पर देखा ही नहीं गया है, जिसका फायदा उठाकर निर्मला अनंत का चाचा गेंद राम अनंत के द्वारा फर्जी तरीके से अपने भतीजी के नाम पर रोजगार सहायक के पद पर कार्य किया जा रहा है।
फर्जी रोजगार सहायक के द्वारा अधिकारियों से ना डरने का दिया जाता है हवाला
फर्जी रोजगार सहायक गेंदराम अनंत पिता मालिक राम अनंत यहां तक कहता है कि ग्राम डंगनिया में मैं रोजगार सहायक हूं, और गेंदराम अनंत के द्वारा यहां तक ग्रामीणों को डराया धमकाया जाता है कि जो चाहे करना है कर लो कोई भी अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। गेंदराम अनंत के द्वारा दिए धमकी से ग्रामीण डरे सहमें हुए हैं।
फर्जी रोजगार सहायक द्वारा डरा धमकाकर लिया जाता 500 से 1000 रूपये
ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि फर्जी रोजगार सहायक गेंदराम अनंत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना फार्म जमा करने का 500 से 1000 प्रति फार्म के हिसाब से लिया जाता है, और फर्जी रोजगार सहायक द्वारा यह भी कहकर धमकाया जाता है कि अगर पैसा नहीं दोगे तो मनरेगा का मास्टर रोल फेंक जैसे फेंकता हूं वैसे ही इसे फेंक दूंगा कहा जाता है, इसी डर से ग्रामीण पैसा देने को मजबूर हो जाते हैं।
ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही
ग्राम पंचायत रीवांपार के लोगों ने कई बार फर्जी रोजगार सहायक गेंद राम अनंत के खिलाफ कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सारंगढ़ एवं मनरेगा पी.ओ. युवराज पटेल सारंगढ़ को इनकी करतूत की शिकायत किया जाता हैं, लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि आज तक फर्जी रोजगार सहायक गेंदराम अनंत के खिलाफ किसी भी अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई संवैधानिक कार्यवाही नहीं की जा रही।
शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रूप से :- (१) गनपत अनंत,पिता दुजेराम अनंत,(२)मनोहर अनंत,पिता सुरितराम अनंत, (३) मनोज अनंत, पिता पुकराम अनंत एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।