जशपुरनगर: विधायक विनय भगत खिलाड़ियों के हौंसला अफजाई के लिए हर रोज सदैव युवाओं के साथ जुड़ाव बना हुआ है। वहीं बात करें मनोरा ब्लाक स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तो यहां जशपुर विधायक विनय भगत के पीताजी स्व. रामदेव विरसो भगत के स्मृति में पहला इनाम 1 लाख और दूसरा 51 हजार तीसरा 21 हजार और ट्रॉफी की बड़ी टूर्नामेंट आयोजन की गई थी जिसमे कुल मनोरा ब्लाक के 84 टीमों ने भाग लिया और अपने हुनर खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें फाइनल में फतेहपुर और जरिया पहुंची दोनों टीमों की शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत के हाथों हुई जहां हजारों दर्शकों के से भरा पूरा मैदान अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे थे और अंतिम के कुछ मिनट में कसा कस भरी मैच में फतेहपुर ने 1-0 से जरिया टीम को पराजित कर चैम्पियन बना। वहीं तीसरा स्थान प्राप्त की खरसोता टीम सभी को जशपुर विधायक विनय भगत ने ट्रॉफी और इनाम 1 लाख , 51 हजार, 21 हजार और मेन ऑफ द मैच मेन ऑफ द सीरीज के लिए गैर सायकल वितरण कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते नजर आए साथ ही विधायक श्री भगत ने सभी 84 टीमों को सम्मान स्वरुप इनाम राशि एवं ड्रेस वितरण का उनका भी मनोबल बढ़ाये। विधायक की इस संवेदनशील कार्य से सभी युवा खिलाड़ी उनका जयकारा लगाते नहीं थके साथ ही उनके पिता स्व. रामदेवभगत भगत अमर रहे के नारे से पूरा स्टेडियम गूंजते रहा।
वहीं विधायक विनय भगत ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अपना बेस्ट प्रदर्शन के लिए बधाई औऱ शुभकामनाएं दिए और कहा खेल ही जीवन है हमारा क्षेत्र खेल के मामले में पूरे प्रदेश में अलग पहचान बनाई है आज हमारी कांग्रेस सरकार भी हर गांव गांव में खेल को महत्व देते हुए राजीव युवा मितान क्लब के जरिये अपनी खोई संस्कृति को वापस करने का काम कर रही है और हम भी लगातार जशपुर विधानसभा के खिलाड़ियों के साथ हैं जो भी सहयोग बनता है हम उनके सतज सदैव खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
विधायक विनय भगत ने कहा मैं विनय भगत और मेरा छोटा भाई मनोरा जनपद उपाध्यक्ष संजीव भगत हम दोनों भाई हमारे पीताजी के बताए रास्ते पर चलकर दिन रात क्षेत्र की विकास और लोगों की सुख दुख में हमेशा खड़े होते आये हैं और आगे भी होते रहेंगे यही हमारे पिता स्व.रामदेवभगत जी हमें हमेशा कहा करते थे आज जशपुर विकास की राह पर चल पड़ा है खेल की क्षेत्र में भी पूरे प्रदेश में जशपुर का डंका बजता है ये सब हमारे लिए बड़ी उपलब्धि से कम नही है हमारे पिता संगीत प्रेमी और खेल प्रेमी रहे हैं उनकी याद में हम बड़े बड़े कार्यक्रम भी कराते आये हैं और आप सब मनोरा के युवा टीम उनकी स्मृति में यह टूर्नामेंट निकाले उसके लिए मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूँ।