Shubman Gill :- भारतीय टीम के के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज से लगभग 10 साल पहले 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर उनके द्वारा स्थापित किए गए अनेकों रिकॉर्ड आज भी जस के तस बने हुए हैं।
हालांकि, आधुनिक दौर में कई नए प्रतिभाशाली बल्लेबाज उभर के आ रहे हैं, जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी अपने ससुर यानी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर नजरें जमाए बैठे हैं। फ़िलहाल गिल, सचिन का एक रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। आइये आपको बताते हैं कि यह कौन सा रिकॉर्ड है।
⭕सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे Shubman Gill
फिलहाल, सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई बड़े कीर्तिमान दर्ज हैं। इन्ही में से एक खास रिकॉर्ड है, एक साल में सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड। मास्टर ब्लास्टर ने इस रिकॉर्ड को 1998 में स्थापित किया था। उन्होंने उस साल 9 शतकों और 7 अर्धशतकों की मदद से 1894 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 65.31 का रहा।
बता दें कि, इस रिकॉर्ड को बने 29 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई भी इसे नहीं तोड़ सका है। हालांकि, शुभमन इस साल जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देख कर लगता है कि सचिन का यह रिकॉर्ड टूटने वाला है।
⭕Shubman Gill के लिए शानदार रहा है ये साल
फिलहाल, शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यह साल अभी तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में कुल 39 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53.33 की औसत से 1760 रन आए हैं। इतना ही नहीं इसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, सिर्फ वनडे की बात करें तो इस साल उन्होंने 1126 रन बना लिए हैं और उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 768 रन और बनाने होंगे। भारतीय टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में कम से कम 9 मैच खेलने हैं, इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को 2 और मैच खेलेंगे होंगे यानी गिल को 2 मौके और मिलेंगे। इतना ही नहीं साल के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका में भी नीली जर्सी वाली टीम को 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में शुभमन गिल के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के पर्याप्त मौके हैं।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा