गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 03 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास कार्यालय से आज इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की नवाचारी ‘‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना’’ का ऑनलाइन शुभारंभ किया। कोचिंग सेंटर के माध्यम से शासकीय स्कूलों के कक्षा 12वी के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। जीपीएम जिले में तीन कोचिंग सेंटर बनाए गए है। इनमें सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा, मिश्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला और सेजस मरवाही शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के छात्र यश कुमार राठौर कक्षा 12वीं गणित संकाय से बात की। छात्र ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे गरीब छात्र एलेन जैसे बड़ी कोचिंग संस्था में इस प्रकार की कोचिंग नहीं ले पाते हैं जो हमें सहज ही मुफ्त में हमारे विद्यालय में ही यह सुविधा प्रदान की जा रही है हम सदा आपके आभारी रहेंगे। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा की प्राचार्य श्रीमती बी एक्का ने बताया कि मेडिकल की कोचिंग के लिए 53 और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए 28 छात्र-छात्राओं का पंजीयन इस केंद्र में हुआ है।
मुख्यमंत्री ने मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला और मरवाही में भी ऑनलाइन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एनके चंद्रा, सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री लखन लाल जाटवार, कोचिंग के जिला नोडल श्री वीके वर्मा प्राचार्य, प्राचार्य श्री जीडी गुप्ता, शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो. नफीस, सांसद प्रतिनिधि श्री तापस शर्मा, बीआरसीसी श्री प्रवीण श्रीवास एवं संतोष सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।