जशपुरनगर: बगीचा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरापाठ और ग्राम पंचायत सुलेसा पहुंचे विधायक विनय भगत इस दौरान उन्होंने कराेड़ाे रूपये के विकास कार्याें की भूमिपूजन एवं लोकार्पण किये एवं ग्रामीण जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते नजर आए।
वहीं विधायक विनय भगत ने सुलेसा से बुरजुडीह मार्ग पक्की सड़क निर्माण की भूमिपूजन किये जो 15 कराेड़ रूपये की लागत से बनेगा सुलेसा बुरूजूडीह मार्ग! बता दें यह सड़क ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और अब सड़क निर्माण की मांग हो गई पूरा। ग्रामीणों ने विधायक भगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कितने विधायक सांसद आ के निकल लिए लेकिन किसी ने उनकी समस्या को नही सुना लेकिन कांग्रेस पार्टी से विनय भगत विधायक बने और वादा किये थे कि यह सड़क की जिम्मेदारी मेरी है और आज उन्होंने कर के दिखा दिया ये हमारा सड़क 15 करोड़ का बनने जा रहा है जिससे हम ग्रामीण जनता काफी खुश हैं आखिर हमारी समस्या का समाधान विधायक विनय भगत ने कर दिया जिसके लिए हम सब उनके आभारी हैं।
वहीं विधायक श्री भगत पंडरापाठ में कई विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर ग्रामीणों को हर वर्ग को बड़ी बड़ी सौगात देने का काम किये हैं , जिसमें मुख्य रूप से काेरवा समाज सामुदायिक भवन, यादव समाज सामुदायिक भवन, देवगुड़ी, सीसी रोड़, पुलिया निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय, चबूतरा निर्माण जैसे विकास कार्यों की लाेकार्पण किये । विधायक भगत का जगह जगह लोगों द्वारा समाज के द्वारा भब्य स्वागत करते हुए विनय भगत जिंदाबाद के नारे के साथ उनका आभार जताया है । चुनाव से ठीक पहले विधायक की ये सौग़ात से ग्रामीणों के चेहरों में मुस्कान नजर आ गई इससे जरूर विधायक विनय भगत और कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा।