छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले शहर के केलो पुल चक्रपथ पर एक कार के पानी में बह जाने की खबर है। कार में महिला व एक बच्चा सहित चार लोग सवार थे। महिला ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो युवक व बच्चे का पता नहीं चल सका है।
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू आपरेशन जारी है। दो दिनों से हो रही बरसात ने केलो के जलस्तर को बढ़ा दिया है। अधिक बारिश के कारण केलो नदी का जलस्तर बढ़ चुका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर के केलो पुल चक्रपथ के पास मंगलवार शाम अचानक उस वक्त हडकंप मच गया जब एक परिवार से भरी कार एकाएक केलो नदी की तेजधार में समा गई। कार नदी में जाते ही उसमें सवार महिला गेट खोल कर बाहर कूद पड़ी । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं चालक समेत दो पुरुष व एक बच्चे के कार समेत पानी में समा जाने की खबर है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा,जशपुर