Check Name In Voter List : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 है। 18 से 19 वर्ष आयु समूह के मतदाता 22 लाख 36 हजार 564 है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता हैं।
ऐसे देखें मतदाता सूची में अपना नाम
▪️अगर आप अपना मतदाता सूची में देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
▪️निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं।
यहां तीन तरीकों से मतदाता सूची में नाम देखा जा सकता है-:
पहला- विवरण द्वारा
▪️विवरण के जरिए मतदाता सूची में नाम देखने के लिए विवरण द्वारा खोजे पेज पर क्लिक करें।
▪️अपने राज्य और भाषा का चयन करें।
▪️यहां अपना नाम, पिता अथवा पति का नाम और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
▪️सर्च टैब पर क्लिक करते ही पोलिंग स्टेशन सहित अन्य जानकारी दिख जाएगी, जिसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।
दूसरा- EPIC द्वारा
▪️EPIC द्वारा खोजें टैब पर क्लिक करें।
▪️EPIC नंबर दर्ज करें।
▪️सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही मतदाता सूची में नाम दिख जाएगा।
तीसरा- मोबाइल द्वारा
▪️मोबाइल द्वारा खोजे टैब पर क्लिक करें।
▪️मोबाइल नंबर दर्ज करें।
▪️ओटीपी प्राप्त कर ओटीपी पर क्लिक करें।
▪️सर्च ऑप्शन पर टैब करते ही मतदाता सूची में नाम दिखाई देने लगेगा।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर