छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की टिकट के दावेदारों की कथित सूची सोशल मीडिया में वायरल होने के पश्चात जनपुर में बवाल होने लगी है। पूर्व में जहां सिर्फ सोशल मीडिया विरोध से अड़ा पड़ा था। अब यह प्रदर्शनी का रूप धारण कर सामने नजर आने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,कथित सूची में भाजपा नेत्री राय मुनि भगत का नाम एक खबरिया चैनल में दिखाई गई। जिसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ता ही सोशल मीडिया को पाटने में जुड़ गए।
बता दें कि, अब यह ताजा मामला ग्राम लोरो का है, जहां भाजपाई कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने राय मुनि भगत का पुतला दहन किया और अपने छोटू बाबा के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई।इससे साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र में रायमुनि भगत की क्या स्थिति है। भले ही स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेवदेव नहीं है किंतु राजपरिवार के प्रति ग्रामीणों में विश्वास और भरोसा कूट- कूट कर भरा हुआ है।
फिलहाल, पहले भी पिछले विधानसभा में बीजेपी और राजपरिवार को कथित ऑडियो में बुरा भला कहते वायरल हुआ था।
फिलहाल बता दें कि, ऐसे विरोध के पश्चात साफ हो जाता है कि जशपुर में स्व. दिलीप सिंह जुदेव से ही बीजेपी है न की बीजेपी से जुदेव। लोरो में हुई राय मुनि भगत के खिलाफ प्रदर्शन ने स्थिति को और भी स्पष्ट कर दिया है।
देखें वीडियो…..
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर