जॉब न्यूज डेस्क :- इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. सीजी व्यापम ने इंजीनियर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं.ये वैकेंसी छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, रायपुर ने निकाली हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 429 पद भरे जाएंगे.
इन 429 पद में से 377 पद जूनियर इंजीनियर के हैं और 52 पद असिस्टेंट इंजीनियर के हैं. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा.सीजी व्यापम के इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
सीजी व्यापम के इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट cgyapam.choice.gov.in पर जाना होगा. डिटेल जानने के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग की डिग्री और डिप्लोमा आदि है. डिटेल नोटिस में देख लें. आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.
शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग की डिग्री और डिप्लोमा आदि है. डिटेल नोटिस में देख लें. आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.
वेतनमान
▪️सेलेक्ट होने पर जूनियर इंजीनियर पद पर सैलरी महीने के 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक है.
▪️ऐई पद के लिए सैलरी 56100 रुपये से लेकर 144300 रुपये तक है.
▪️सेलेक्ट होने पर जूनियर इंजीनियर पद पर सैलरी महीने के 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक है.
▪️ऐई पद के लिए सैलरी 56100 रुपये से लेकर 144300 रुपये तक है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर