बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में एक टीचर के द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमिता करने का मामला सामने आया है. बीईओ के प्रतिवेदन के बाद डीईओ जशपुर जे.के.प्रसाद ने टीचर को निलंबित कर दिया है.
बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर निकल ली सरकारी रकम
जाँच कर्ता अधिकारी बीआरसीसी कृष्ण कुमार राठौर ने बताया की सरकारी स्कूल में पदस्थ सहायक टीचर अमोद कुमार बंदे ने,कूटरचना कर सरकारी स्कूल की राशि गबन कर ली है. यह टीचर ब्लॉक के सरकारी प्राथमिक स्कूल जोंका में पदस्थ है. श्री राठौर ने बताया की विगत तीन साल का कैश बुक, पासबुक, व्हाउचर व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी संधारित नहीं पाया गया है.
जाँच रिपोर्ट के बाद बीईओ रेशम लाल कोशले ने टीचर के वित्तीय अनियमितता किये जाने का प्रस्ताव डीईओ को भेजा था.
जिस पर कार्यवाही करते हुए डीईओ ने टीचर को निलंबित कर दिया है.
दर्ज हो सकता है आपराधिक मामला
दरअसल सरकारी स्कूल में संचालित खाते में कई प्रकार के मद की राशि जमा की जाती है. जिसमें दो टीचर के सयुंक्त हस्ताक्षर से राशि का आहरण किया जाता है. आरोप है, की टीचर अमोद कुमार बंदे ने सहयोगी टीचर सहदियुस कुजूर को बिना जानकारी दिए उनका फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण कर लिया है. कहा जा रहा है की इस वित्तीय अनियमितता के मामले में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है.
बहरहाल डीईओ ने टीचर को सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय में संलग्न कर दिया है. इस दौरान टीचर को नियमानुसार जीवननिर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.