सारंगढ। नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम दिवस विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, पार्षद श्रीमती सरिता गोपाल एवं साथियों ने सारंगढ़ में विराजे मां काली एवं राज परिवार की कुलदेवी माता समलेश्वरी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों एवं नगर वासियों के लिए मंगल कामना कर आशीर्वाद ली। इस अवसर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि – आज से नवरात्रि के 9 दिन माता के 9 स्वरूप की पूजा अर्चना जगह-जगह होगी। सभी अपने आराध्या मां दुर्गे की पूजा अर्चना में लीन रहेंगे। निश्चित ही माता हम सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगी। यह पर्व हम सब के लिए सुख समृद्धि और शांति लेकर आएगी मैं ऐसी कामना करती हूं।