जशपुर बगीचा:-जिले में आचार संहिता लग चुका है और इस बीच कलेक्टर के निर्देशन में लगातार लापरवाह अधिकारियों व शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में आज बगीचा विकासखंड में एक शराबी शिक्षक के ऊपर निलंबन की गाज की गई है विभाग ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

आपको बता दे अरविंद कुमार खलखो शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तांबा कछार विकासखंड बगीचा के द्वारा मतदान दलों का प्रशिक्षण केंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बगीचा में आयोजित किया गया था जिसमें अरविंद कुमार शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर उपस्थित हुआ था जिसे अनुविभागीय अधिकारी बगीचा के द्वारा मुलाहिजा कराया गया था इसके बाद मद्यपान का सेवन किया जाना प्रमाणित पाया गया जिसे निलंबन की कार्रवाई किए जाने हेतु अनुशंसा सहित प्रतिवेदन एवं जांच प्रतिवेदन की प्रति संलग्न कर संयुक्त संचालक संभागीय लोक शिक्षण सरगुजा संभाग को प्रेषित किया गया था । वहीं आज शिक्षक अरविंद खलखो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।