जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हिंदू धर्म के खिलाफ अपशब्द कहने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल और कुनकुरी क्षेत्र से की गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों ने हिंदू धर्म के खिलाफ दिए थे आपत्तिजनक बयान
वहीं, घटना 27 फरवरी 2024 की है, जिसकी शिकायत विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख करनेल सिंह (उम्र 52 साल, निवासी चरईडांड़) ने 28 फरवरी 2024 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि 27 फरवरी 2024 को सुनील कुमार खलखो, श्याम सुंदर मरावी, रेमिश तिर्की और संजय सक्सेना ने भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बैनर तले कुनकुरी सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में आयोजित आमसभा में हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक एवं अपशब्द टिप्पणी की थी। आरोपियों ने हिंदू धर्म को धर्म न मानते हुए मौलिक अधिकारों का हनन करने, एसटी/एससी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को सताने, टार्चर करने, अनुच्छेद-25 का उल्लंघन करने और धार्मिक गुरुओं के बारे में अपशब्द कहने के आरोप लगाए थे।
दरअसल, जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस निर्देश के परिपालन में कुनकुरी पुलिस ने सुनील कुमार खलखो (उम्र 37 साल, निवासी गोढ़ी बी, थाना बागबहार), श्याम सुंदर मरावी (उम्र 47 साल, निवासी कुनकुरी), रेमिश तिर्की (उम्र 56 साल, निवासी कांसाबेल) और संजय सक्सेना (उम्र 47 साल, निवासी कापू विजय नगर) को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फिलहाल, एसडीओपी विनोद मंडावी ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है और इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर