भटगांव। रिटर्निंग ऑफिसर का पास होने पर भी प्रचार पिकअप गाड़ी को 6,30 घण्टे रोक कर की गई कार्यवाही। गणपति ऑटो के संचालक पंकज अग्रवाल द्वारा नए शो रूम के प्रचार के लिए आचार संहिता में रिटर्निंग ऑफिसर से प्रचार के लिये 17,10,2023 को पास लिया गया था, लेकिन बुधवार दोपहर 3 बजे बेलडुला चौकी प्रभारी कली राम कुर्रे द्वारा सोहागपुर के पास जांच किया गया जिसमें उन्होंने पाया की परमिशन तो है लेकिन छोटा डीजे लगा है लौड़ी स्पिकर नही है, मतलब उनको भी कन्फर्म जानकारी नही था। कार्यवाही होगा करके गाड़ी के दोनों लडक़े को रात 9,30 तक बिठाया गया जबकि कार्यवाही ही करना था तो 6,30 घन्टा क्यो रोका गया जिसमें की मनीष अग्रवाल द्वारा विनती भी किया गया कि – ठीक है महोदय जी छोटा डीजे लगा है हमको जानकारी नही था हम अभी बन्द कर देंगे लेकिन जांच अधिकारीअपनी बात पर अड़े रहे आप किसी से भी बात करो डीएसपी,से बात करो एसपी से बात करो एसडीएम से बात करो हमको मतलब नही है।
इसकी जानकारी के लिए तब हमने रिटर्निंग ऑफि़सर के पास लगाया उस समय काल रिसीव नही हुआ तब एस डी एम के बाबू के पास लगाए तब उन्होंने जानकारी दिया की पास अभी एक ही प्रकार का बन रहा है। लौडीस्पीकर वाला जिसमे डीजे नही बजा सकते लेकिन जैसे भी है देख लो कोई विशेष बात नही है।फ्लाइंग की गाड़ी शायद जिला से आय करके सही जानकारी नही मिलने पर हमने डीएसपी महोदय के पास लगाया उनके द्वारा बोला गया मैं पता करता हु क्या सही है। बात करता हु कार्यवाही करना होगा तो कार्यवाही होगा नही होगा तो छोड़ देंगे। तब मनीष अग्रवाल द्वारा दोबारा कुर्रे से बात करने पे बोला गया ऊपर से प्लायंग वाले आएंगे वो चेक करंगे 9,30 बजे तक ऊपर से कोई फ्लाइंग वाले नही आये तब ड्राइवर लोगो से जबरन ये लिखवाया गया की आप लोगो के पास परमिशन नही है और डीजे गाड़ी चला रहे हो करके लिखवाया गया।
जबकि रिटर्निग ऑफि़सर का परमिशन था बाद में रीटनिंग ऑफिसर को जानकारी भी दे दिया गया। मेरे द्वारा की आपके पास की अवहेलना हो रही है अवहेलना के साथ साथ लडक़ो से जबरन पास नही लिखवाकर 6,30 घन्टा बिठाया गया और केस बनाया गया। जब जांच अधिकारी को केश बनाना ही था कार्यवाही करना ही था तो 6,30 घन्टा तक क्यो रुके ये समझ से परे है क्या कोई खाना पूर्ति के लिए रुके थे जबकि सरसीवा एवं आस पास के गांवों में बिना पास के कई गाड़ी जिसमे बॉक्स लगा है छोटा डी जे लगा है धड़ल्ले से घूम रहे है तो इस पर कार्यवाही क्यो नही हो रहा ये समझ से परे है।