कल दिनांक 20 अक्टुबर को भाजपा की विधानसभा प्रत्याशी शिवकुमारी सारधन चौहान ने भेड़वन गुडेली क्षेत्र का दौरा किया और जनता से आर्शीवाद लिया। भेड़वन गुडेली मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र रात्रे और जिला उपाध्यक्ष दिनानाथ खुंटे के अगुवाई में मंडल कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी ने घरों घर जाकर मत्था टेका और जनता से आर्शीवाद लिया। मुख्य सड़क से अंदर ग्रामीण क्षेत्रों के दुरस्थ अंचल तक प्रत्याशी अपने डोर टु डोर अभियान के तहत आर्शीवाद ले रही है।
उनके साथ में मंडल स्तर में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। कल दिनांक को मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र रात्रे और जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे के अगुवाई में ग्राम बडे हरदी, मौहापाली, भेडवन, तालदेवरी, भोथली, छर्रा, घौठला छोटे, घुता एवं तिलाईमुड़ा क्षेत्र का वृहद दौरा किया गया और जन आर्शीवाद लिया गया। इस दौरान प्रत्याशी के द्वारा पीएम आवास, बदहाल सड़क, जर्जर स्कुल भवन के विषय पर और पीएम मोदी जी के कार्यकाल के नाम पर आर्शीवाद देने की अपील की गई।