आदर्श आचार संहिता छत्तीसगढ़ में लागू हो चुकी है ऐसे में प्रशासन पूरी तरह प्रत्येक क्षेत्र में सख्त हो गई है। इसी बीच कांकेर जिले में कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए नजर आया था। उस वक्त शिक्षक ने अपनी बाइक पर भाजपा का झंडा लगाया और नशे में धुंध होकर घूमता रहा, तथा भाजपा का प्रचार प्रसार करता हुआ दिखाई पड़ा था।
फिलहाल, आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर संयुक्त संचालक शिक्षक ने तत्काल प्रभाव से शराबी शिक्षक गोविंद नरवस को निलंबित कर दिया है। शिक्षक माध्यमिक शाला माड़ पखांजूर में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक नशे की हालत में बाइक पर भाजपा का झंडा लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहा था। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि, वे ऐसे ही नशे की हालत में रोज स्कूल आते हैं और पूरे इलाके में घूमते रहते हैं। पहले भी नशे की हालत में ड्यूटी करने को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत करने के बावजूद भी वे नहीं सुधरे हैं।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर