जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार 26 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने जशपुर मुख्यालय पहुंचे।
बता दें कि, जशपुर विधानसभा सीट से विनय भगत ने नामांकन दाखिल किया है तो वही पत्थलगांव विधानसभा सीट से रामपुकार सिंह ने अपना नामांकन भरा है। तथा कुनकुरी विधानसभा सीट से यूडी मिंज ने नामांकन दाखिल किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नामांकन भरने के दौरान तीनों प्रत्याशीयों के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल हुए। इस मौके पर सभी समर्थकों में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला।
फिलहाल, तीनों प्रत्याशीयों ने अपनी जीत तय होने की बात कहीं और इस बार जनता अपना पूरा भरोसा दोबारा कांग्रेस पार्टी के ऊपर विश्वास जताएगी । इस बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
वही जानकारी के मुताबिक, बीजेपी जशपुर विधानसभा सीट से रायमुनि भगत ने भी अपनी समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरते हुए अपनी दावेदारी पेश की।
इस प्रकार द्वितीय चरण चुनाव के लिए चौथे दिन चार उम्मीदवारों ने अपनी नामांकन मुख्य कार्यालय में दाखिल करते हुए चुनावी मैदान में लड़ने की दावेदारी पेश की।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर