पत्थलगांव/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव सुरक्षित विधानसभा सीट, प्रदेश की कुछ उन सीटों में से एक है, जहां कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 के चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. जाहिर है, 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पार्टी इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।
लेकिन बदले हुए सियासी माहौल में क्या भाजपा अपने विपक्षी पार्टी को मजबूत चुनौती दे पाएगी,कांग्रेस पार्टी की जीत की सिलसिला को बरकरार रखने में क्या बीजेपी टक्कर दे पाएगी। यह बड़ा सवाल उठता है।
फिलहाल, साल 2018 के चुनाव में जशपुर जिले के पत्थलगांव सुरक्षित विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने रामपुकार सिंह ठाकुर को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा ने चुनावी मैदान के मुकाबले में शिवशंकर पैंकरा को अपने प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया था. चुनावी मुकाबला जोरदार रहा, जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव में 96 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. लेकिन भाजपा के उम्मीदवार को 59 हजार से कुछ अधिक मत ही मिल सके थे. चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा था। और कांग्रेस विजयी रहा।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर