जशपुरनगर :- विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर के जिले में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसके तहत जिला प्रशासन की ओर से अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियां चलायी जा रहीं हैं, वहीं ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले के ग्राम पंचायत लमडांड, ग्राम पंचायत सिहारबुड, बांसबहार, तिलंगा और ग्राम पंचायत हथगाडा में ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया गया। साथ ही सभी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। स्वीप गतिविधियां के दौरान मतदान कर्मी ग्रामीण महिलाओं एवं लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।