CG Holidays :- प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. 30 दिन के नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ में 12 दिन की सरकारी अवकाश है।
जानकारी के मुताबिक, केवल 18 दिन ही इस महीने सरकारी कामकाज होंगे और स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई होगी. यानी अगर आपको सरकारी काम करवाने है तो आपको परेशानी हो सकती है हालांकि जो स्कूली बच्चे बेसब्री से छुट्टियों (Holiday) का इंतजार करते हैं उनके लिए ये महीना मजेदार होने वाला है. क्योंकि स्कूली बच्चों को एक साथ 7 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है।
ज्ञात हो कि, 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी । 4 और 5 नवंबर को शनिवार-रविवार की सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी. इसी तरह 11-12,18-19,25-26 नवंबर को सरकारी छुट्टी रहेगी. ये राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू होगी. इसके बाद बैंक की छुट्टी की बात करें तो 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी है.क्योंकि इस बार दिवाली और छठ रविवार को ही पड़ रहा है इसलिए अलग से छुट्टी नहीं है. वहीं, शिक्षा विभाग ने 11 नवंबर से 16 नवंबर तक सरकारी छुट्टी दी है. इसके बाद 7 और 17 नवंबर को मतदान होने वाले क्षेत्र में बच्चों की छुट्टी रहेगी।
नवंबर में स्कूली बच्चों के लिए सबसे ज्यादा छुट्टी
फिलहाल, नवंबर में रविवार और त्योहारी की छुट्टी मिलाकर 10 दिन की अवकाश दिया गया है. लेकिन 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन भी स्कूली बच्चों को छुट्टी मिलेगी. ये छुट्टी जिस इलाके में मतदान होंगे उसी क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी. यानी इसके साथ नवंबर की छुट्टी 12 दिन की हो जाएगी. वहीं दिसंबर महीने में 11 दिन की सरकारी छुट्टी है. इसके साथ 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का मतगणना होगी, इस दिन भी सभी स्कूलों में छुट्टी होने रहने वाली है. यानी दिसंबर में 12 दिन की छुट्टी मिलेगी।
नवंबर के बाद दिसंबर में भी 12 दिन की छुट्टी रहेगी
आपको बता दें कि इस महीने नवंबर के दूसरे सप्ताह में कई हिंदू त्योहार हैं. 12 नवंबर को दिवाली,13 को गोवर्धन पूजा,15 को भाई दूज,19 को छठ पूजा होगी. यानी लगातार त्योहारों का दिनचर्या रहने वाला है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. दिवाली के बाद दिसंबर महीने में शीतकालीन छुट्टी 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रहेगी।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर