जशपुर:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में मतदाता जागरूकता के तहत विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता से मतदान करने की अपील की है राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में मनाया गया जिसके तहत ग्राम बरगांव एवं नारायणपुर में छात्रों की टोली ने मिलकर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने के लिए और एक जागरूक मतदाता के रूप में भाग लेने के लिए अपने अभिभावकों से अपील की है विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की के निर्देशन में छात्रों ने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि ग्राम तो समस्त नागरिकों से जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और वह जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं उनसे उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ जशपुर में 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा मतदान में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया है शत प्रतिशत मतदान में सभी ग्रामीण जनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले के समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों मतदाता जागरूकता के तहत अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए अपील करने के वीडियो बनाए जाने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए थे इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय में पूर्व में भी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया था।