बरमकेला। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का सबसे ज्यादा शिकायत स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा है। स्कूल सफाई संघठन का शिकायत हमेशा रहता था कि समय पर मानदेय न मिलना त्यौहार से पहले मानदेय भुगतान न होना, त्यौहार अवकाश का मानदेय काटना इस तरह से शिकायत रहता था।
अल्प मानदेय वाले स्कूल सफाई कर्मचारी जो कि मानदेय के संबंध में हमेशा शिकायत करते थे लेकिन जब से नरेश कुमार चौहान को बीईओ का प्रभार मिला है तब से शिक्षा विभाग में शांति है,तथा स्कूल सफाई कर्मचारियों का लगातार समय पर मानदेय भुगतान हो रहा है अभी वर्तमान में दिपावली जैसे बड़े त्यौहार के पहले भुगतान कर दिया गया है। जिससे अल्प मानदेय वाले कर्मचारी स्कूल सफाई कर्मचारी बीईओ नरेश कुमार चौहान के कार्य शैली से खुश नजर आ रहे हैं। क्या कहते हैं स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ध्रुव यादव हम अल्प मानदेय वाले कर्मचारी है और हमेशा समय पर मानदेय भुगतान नहीं होता था चाहे जो भी त्यौहार हो जैसे रक्षा बंधन,होली,दीपावली या कुछ और हो। विषेश बात तो यह है कि त्यौहारी अवकाश का भी वेतन काट लिया जाता था, जिसके कारण हम बरमकेला के 350 स्कूल सफाई कर्मचारी आर्थिक एवम मानसिक रूप से परेशान रहते थे।
पर अब जब से नरेश कुमार चौहान बीईओ पद प्रभार ग्रहण किये है तब से किसी भी प्रकार का समस्या नहीं आ रही है। हमारे बरमकेला के 350 स्कूल सफाई कर्मचारी वर्तमान बीईओ चौहान के कार्य शैली से खुश हैं एवम इनका कार्य सराहनीय है।